Abdul Rehman Makki: पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब, अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

पाकिस्तान की जमीन से अमन चैन के दुश्मन अब्दुल रहमान मक्की को यूएनएससी ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। इसे भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

अब्दुल रहमान मक्की, वैश्विक आतंकी घोषित(Photo Credit- Social Media)

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को शायद अब लगने लगा है कि भारत के साथ लड़कर कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत से अब तक तीन जंग लड़ चुके हैं। लेकिन हासिल क्या हुआ। यह अब हमें तय करना होगा कि तरक्की के रास्ते पर चलना है या गुरबत के रास्ते को चुनना है। इन सबके बीच पाकिस्तान की जमीन से आतंक को बढ़ावा देने वाले अब्दुल रहमान मक्की(Abdul Rehman Makki Global terrorist) को ग्लोबल टेररिस्ट यानी वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है। यूएनएससी आईएसआईएल(Daesh)और अल कायदा सैंक्शन्स कमेटी ने यह फैसला किया है।

संबंधित खबरें

अब मक्की वैश्विक आतंकी

संबंधित खबरें

लश्कर के अमीर हाफिज सईद के लंबे समय से सहयोगी मक्की संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। JuD/LeT मुखिया हाफिज सईद का साला है। शीर्ष परिवार का सदस्य होने के अलावा मक्की ने शूरा के सदस्य और JuD की केंद्रीय और धर्मांतरण टीमों के सदस्य के रूप में भी काम किया है। उसका मुख्य कौशल लश्कर के संचालन के लिए धन जुटाने में अहम भूमिका निभाता है। इससे पहले भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करने के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव रखा था। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed