पाकिस्तान में रातोंरात आम जनता को बड़ा झटका, 332 रुपये पहुंचे पेट्रोल के दाम, मचा हाहाकार

Pakistan Petrol Price: पेट्रोल में 26 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल पर 17.34 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 332 रुपये पहुंच गई है, जबकि डीजल 330 रुपये में मिल रहा है। नई कीमतें 16 सितंबर यानी आज से लागू की गई हैं।

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर

Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई से आम जनता हलकान है। यहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। मुद्रास्फीति के कारण पाकिस्तानी रुपया गर्त में जा चुका है। आम जनता दाने-दाने को मोहताज है और फिलहाल सरकार के पास इस आर्थिक संकट का कोई समाधान नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने आम जनता को एक और झटका दिया है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही थीं। इस बीच सरकार ने रातोंरात इनके दामों में भारी इजाफा किया है, जिसके बाद दाम 300 के भी पार चले गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल में 26 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल पर 17.34 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 332 रुपये पहुंच गई है, जबकि डीजल 330 रुपये में मिल रहा है।

संबंधित खबरें

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

संबंधित खबरें
End Of Feed