चीन के लड़ाकू विमानों से अमेरिका के F-16 को रिप्लेस करेगा पाकिस्तान, ड्रैगन से खरीदेगा J-35 Fighter Jet

पाकिस्तान चीन से नए जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चीन पहले से ही पाकिस्तानी वायुसेना को मजबूत करते रहा है।

एफ-16 फाइटर जेट को चाइनीज लड़ाकू विमान से रिप्लेस करेगा पाकिस्तान (फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान खरीदेगा चीन से नए लड़ाकू विमान
  • पुराने अमेरिकी विमानों को करेगा रिप्लेस
  • चीन से 40 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में पाकिस्तान

भारत की देखादेखी अब पाकिस्तान भी अपनी वायुसेना को नए विमानों से लैस करने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान जो अभी तक अपने अमेरिकी फाइटर जेट पर निर्भर था, अब चाइनीज फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। खबर है कि पाकिस्तान, चीन से जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है, जो अमेरिकी एफ-16 को रिप्लेस करेगा।

जे-35 की होगी पहली बिक्री

रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने चीन से उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमान जे-35 के 40 जेट खरीदने की योजना बनाई है। यदि यह डील फाइनल होती है तो यह चीन के नवीनतम जेट का पहला निर्यात होगा। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, यह बिक्री बीजिंग द्वारा किसी विदेशी सहयोगी को पांचवीं पीढ़ी के जेट विमानों के निर्यात का पहला मामला होगा।

End Of Feed