India से हमने लड़ीं तीन जंग, पर नतीजा 'बर्बादी'...सबक सीख चुके हैं- पाकिस्तान PM का कबूलनामा

पाकिस्तानी पीएम के अनुसार, "हम दोनों मुल्क न्यूक्लियर ताकतें हैं। भगवान न करे...पर अगर इनका इस्तेमाल हुआ तब यह बताने के लिए कौन रहेगा कि क्या हुआ था...इसलिए यह विकल्प नहीं है। मैंने अपने भाई महामहिम राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद से प्रार्थना की कि वह पाकिस्तान के भाई हैं। उनके भारत से अच्छे रिश्ते हैं। वह हम दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मैं जुबान देता हूं कि हम भारत से गंभीरता से बात करेंगे, पर ताली दोनों ओर से बजनी चाहिए।"

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ। (फाइलः AP)

कंगाली के भयंकर दौर से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सुर और तेवर बदले-बदले से नजर आए हैं। फिलहाल वह भारत के साथ बातचीत को तैयार बैठे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीन युद्धों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसके साथ ही यह भी माना कि वे लोग अपना सबक सीख चुके हैं और तीनों जंगों के नतीजे के रूप में उन्हें एक तरह से बर्बादी ही मिली। वह दो टूक बोले कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति से रहना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका मैसेज है कि मेज पर बैठकर मसलों का हल निकाला जाए।

संबंधित खबरें

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक चैनल को हाल ही में दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी पीएम बोले, "भारत हमारा पड़ोसी है। हम पड़ोसी मुल्क हैं। खुलकर बात करूं तो हम अपनी इच्छा से पड़ोसी नहीं है, पर हमें साथ रहना है। यह हम पर निर्भर है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे के साथ लड़-झगड़कर रहें और अपना समय-संसाधन बर्बाद करें...ये हमारे ऊपर ही है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed