इमरान खान ने RSS की किताब से सीख ली है- पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपने झगड़े में संघ का नाम घसीटा

पाकिस्तान एक तरफ इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश में राजनीतिक लड़ाई भी जारी है। पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं, जिसमें से कुछ में गिरफ्तारी की भी आशंका है। इमरान खान पर पाक की शरीफ सरकार लगातार हमले कर रही है, लेकिन अब उसने इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नाम घसीट लिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसते हुए उनकी तुलना आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर डाली है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने RSS का नाम घसीटा है। शहबाज शरीफ ने शनिवार (18 मार्च) को इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने तक, न्यायपालिका को डराने के लिए जत्थों का नेतृत्व करने तक, उन्होंने आरएसएस की किताब से सीखा है। बहुत कुछ सीखा है।

संबंधित खबरें

शरीफ ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में इमरान नियाजी की कार्रवाइयों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है। ऐसा लगता है कि उन्होंने RSS से सीखा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed