क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से शहबाज शरीफ देने जा रहे इस्तीफा? सेना मुख्यालय में दी गई विदाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री शरीफ का कहना है कि वह 9 अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं

प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने बुधवार यानी 9 अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को औपचारिक सिफारिश भेजने का अपना इरादा घोषित किया है, उन्होंने मंगलवार को इस्लामाबाद कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सौर ट्यूबवेलों पर केंद्रित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'मैं कल राष्ट्रपति को सरकार और विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करूंगा, जिसके बाद मामले कार्यवाहक सरकार के हाथों में होंगे।' उन्होंने कहा, 'हालांकि, मैं आशावादी हूं कि सौर ऊर्जा परियोजना जारी रहेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि पाकिस्तान और उसके लोगों को आने वाले वर्षों में लागत प्रभावी बिजली मिल सके।'

End Of Feed