PAK में ईद पर मस्जिद के बाहर रैली में 'सुसाइड ब्लास्ट': हमलावर ने पुलिस की गाड़ी के बगल में खुद को उड़ाया, 52 की मौत
Pakistan Bomb Blast: वहीं, थानाध्यक्ष जावेद लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है। अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया, ''कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है।''
पाकिस्तान में हुए बम धमाके के बाद अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान का नजारा।
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में शुक्रवार (29 सितंबर, 2023) को ईद-मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस) के मौके पर एक मस्जिद के बाहर रैली में जोरदार धमाका हो गया। यह आत्मघाती (सुसाइड) विस्फोट बताया गया, जिसमें कम से कम 52 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 100 लोगों के जख्मी होने की आशंका है।संबंधित खबरें
मृतकों की संख्या के बारे में पाकिस्तानी अखबार 'Dawn' से जिला स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल रज्जाक शाही ने पुष्टि की है। वहीं, सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया कि मरने वालों में एक पुलिस अफसर भी शामिल है, जिसकी पहचान मुस्तांग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवाज गश्कोरी के रूप में हुई।संबंधित खबरें
इस बीच, समाचार एजेंसी "PTI-Bhasha" की रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना वहां के बलूचिस्तान प्रांत की है। मुस्तांग जिले में यह हादसा तब हुआ, जब वहां रैली के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे। ऐसा बताया गया कि हमलावर ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के बगल में खड़े होकर खुद को बम से उड़ा लिया था।संबंधित खबरें
उधर, 'Geo News' को मुस्तांग के सहायक आयुक्त अट्टा उल मुनीम ने कहा कि मदीना मस्जिद के नजदीक हुआ विस्फोट बहुत ही शक्तिशाली लगा। थानाध्यक्ष जावेद लहरी ने जानकारी दी थी कि घायलों को आनन-फानन चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। अस्पतालों में आपातकाल लागू किया गया है।प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited