होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PAK: लाइव डिबेट के बीच ही छिड़ा दंगल! दे-दना-दन चांटे जड़ने पैनलिस्ट, देखें- कैसे शो में गर्माया माहौल

Pakistani TV Debate Viral Video: @iTHAKURSAHEB के हैंडल से कहा गया, "पाकिस्तान को नटशेल (संक्षेप) में समझने के लिए इतना काफी है।" @Probasibangali ने कमेंट किया कि यह घटना दर्शाती है कि ये लोग किस तरह की पृष्ठभूमि से आते हैं और उनमें पढ़ाई-लिखाई की कितनी कमी है।

pak tv debatepak tv debatepak tv debate

पाकिस्तान में टीवी डिबेट के दौरान आपस में उलझते हुए दो पैनलिस्ट। (फाइल)

Pakistani TV Debate Viral Video: पाकिस्तान में टीवी न्यूज डिबेट के दौरान दो नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए। गर्मागर्म बहस के बाद उनमें जबरदस्त हाथापाई हुई। झल्लाते हुए एक नेता अचानक से अपनी सीट से उठे और दूसरे वाले पर दे दनादन चांटे जड़ने लगे।

हालांकि, दूसरे वाले ने इस दौरान उन्हें पीछे धकियाया और बचने के प्रयास किए। यह पूरा मामला स्टूडियो में लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था और गुरुवार (28 सितंबर, 2023) को वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सामने आया।

End Of Feed