PAK: लाइव डिबेट के बीच ही छिड़ा दंगल! दे-दना-दन चांटे जड़ने पैनलिस्ट, देखें- कैसे शो में गर्माया माहौल
Pakistani TV Debate Viral Video: @iTHAKURSAHEB के हैंडल से कहा गया, "पाकिस्तान को नटशेल (संक्षेप) में समझने के लिए इतना काफी है।" @Probasibangali ने कमेंट किया कि यह घटना दर्शाती है कि ये लोग किस तरह की पृष्ठभूमि से आते हैं और उनमें पढ़ाई-लिखाई की कितनी कमी है।
पाकिस्तान में टीवी डिबेट के दौरान आपस में उलझते हुए दो पैनलिस्ट। (फाइल)
Pakistani TV Debate Viral Video: पाकिस्तान में टीवी न्यूज डिबेट के दौरान दो नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए। गर्मागर्म बहस के बाद उनमें जबरदस्त हाथापाई हुई। झल्लाते हुए एक नेता अचानक से अपनी सीट से उठे और दूसरे वाले पर दे दनादन चांटे जड़ने लगे।
हालांकि, दूसरे वाले ने इस दौरान उन्हें पीछे धकियाया और बचने के प्रयास किए। यह पूरा मामला स्टूडियो में लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था और गुरुवार (28 सितंबर, 2023) को वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सामने आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल क्लिप में पीटीआई के वकील शेर अफजल मारवत और पीएमएल-एन सीनेटर अफनानुल्लाह खान थे, जिनके बीच बुरी तरह मारपीट हुई थी। देखिए, घटना के दौरान असल में क्या हुआ था?:
सोशल मीडिया पर क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने न सिर्फ दोनों नेताओं की आलोचना की बल्कि मजे लेते हुए पाकिस्तान की लानत मलानत की। @Mafiya_Singh11 के हैंडल से एक्स अकाउंट (पहले टि्वटर) पर लिखा गया कि ये लोग गधे हैं। @anuvedi ने पूछा कि क्या उन दोनों के बीच बात सुलझ गई? @AnandBind18feb के हैंडल से कहा गया- हमने आतंकी से आतंकी को भिड़ते पहली बार देखा है।
@iTHAKURSAHEB के हैंडल से कहा गया, "पाकिस्तान को नटशेल (संक्षेप) में समझने के लिए इतना काफी है।" @Probasibangali ने कमेंट किया कि यह घटना दर्शाती है कि ये लोग किस तरह की पृष्ठभूमि से आते हैं और उनमें पढ़ाई-लिखाई की कितनी कमी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited