LoC पार करने वाले राजनाथ के बयान पर तिलमिलाया पाकिस्तान, दिया वही घिसा-पिटा बयान

राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि '1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना नियंत्रण रेखा के उस पार नहीं गई लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि हमारे अंदर काबिलियत नहीं थी बल्कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय संधियों एवं समझौतों का सम्मान किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ने अगर हमें छेड़ा या हमें जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करने में देरी नहीं करेंगे।'

राजनाथ सिंह की बात पाकिस्तान को मर्ची की तरह लगी।

Pakistan Reaction on Rajnath Singh : नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान पाकिस्तान को मिर्ची की तरह लगी है। रक्षा मंत्री के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह का बयान 'क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा है।' 24वें कारगिल दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

'भविष्य में LoC पार करने में देरी नहीं करेंगे'

End Of Feed