बदहाल पाकिस्तान में और बुरे हो रहे हालात; लाइलाज बीमारी के दो नए मामले दर्ज, जानें
Pakistan Polio Cases: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जिनमें से 20 बलूचिस्तान से, 12 सिंध से, पांच खैबर पख्तूनख्वा से और एक-एक पंजाब और इस्लामाबाद से हैं।
पोलियो केस
Pakistan Polio Cases: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। ‘डॉन अखबार’ की खबर के अनुसार, प्रांत के संघर और मीरपुर खास जिलों में शनिवार को नए मामलों की पुष्टि हुई।
कहां मिला नया मामला?
एक दिन पहले ही चार नए मामलों की पुष्टि हुई और इसके बाद अब दो मामलों की पुष्टि हुई है जिससे देश में पोलियो वायरस के उन्मूलन के प्रयासों को झटका लगा है। खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘‘इस साल मीरपुरखास और संघर में पोलियो के एक-एक मामले सामने आए हैं।’’
यह भी पढ़ें: 'ऐसे रोग से ग्रसित हुआ पाकिस्तानी बच्चा जिसका नहीं है कोई इलाज', छाती पीट रहा बदहाल PAK
इससे पहले इस्लामाबाद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने शुक्रवार को बलूचिस्तान के तीन बच्चों और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के एक बच्चे में पोलियो वायरस टाइप-1 (डब्ल्यूपीवी 1) पाए जाने की पुष्टि हुई थी।
अबतक कितने मामले आए सामने
इस साल के दस महीनों में पाकिस्तान में पोलियो के 39 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 20 बलूचिस्तान से, 12 सिंध से, पांच खैबर पख्तूनख्वा से और एक-एक पंजाब और इस्लामाबाद से हैं।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited