सभी बंधक रिहा, 30 विद्रोही और 28 सैनिक मारे गए, ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान सरकार ने किया दावा
ट्रेन हमले के बाद विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले सहित कई तरह के हमले किए गए। अधिकारियों ने कहा है कि बचाए गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें विद्रोही मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक
Pak Train Hijack: पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि बलूचिस्तान में ट्रेन का अपहरण करने वाले और 212 यात्रियों को बंधक बनाने वाले सभी बलूच विद्रोहियों को मार गिराया गया है। दिन भर चले गहन सैन्य अभियान के बाद बंधकों को रिहा कर दिया गया है, जिसके बाद घेराबंदी समाप्त हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 21 यात्रियों और चार सैनिकों को मारा, जबकि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया।
विद्रोहियों ने किया 60 बंधकों को मारने का दावा
सेना का यह बयान विद्रोहियों द्वारा 60 बंधकों को मारने का दावा करने और सैन्य अभियान बंद न होने पर और लोगों को मारने की धमकी देने के तुरंत बाद आया। वे बंधकों के बदले बलूच कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे थे। इनका दावा था कि बंधक पाकिस्तान के सुरक्षा बलों, पुलिस और जासूसी एजेंसी आईएसआई के सदस्य थे। बीएलए ने मंगलवार को नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को विस्फोटकों से निशाना बनाया और इसे पटरी से उतार दिया था। क्वेटा से लगभग 160 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में बीएलए ने पेशावर जा रही इस ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
विद्रोहियों पर हवाई हमले किए
ट्रेन हमले के बाद विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले सहित कई तरह के हमले किए गए। अधिकारियों ने कहा है कि बचाए गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें विद्रोही मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। अधिकारियों ने पहले कहा था कि विस्फोटकों से भरी जैकेट पहने विद्रोहियों ने महिलाओं और बच्चों को एक साथ इकट्ठा किया था और उन्हें पास में बैठने के लिए मजबूर किया था, जिससे बचाव अभियान मुश्किल हो गया था।
अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान समय-समय पर जारी रहा और शाम को आखिरी अभियान में बाकी बंधकों को बचा लिया गया। चूंकि आतंकवादी यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए अभियान को अत्यधिक सटीकता और सावधानी के साथ चलाया गया। बचाए गए यात्रियों को उनके गृहनगर भेजा जा रहा है और घायलों का माच जिले के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
300 से अधिक बंधकों को बचाने का दावा
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद 300 से अधिक बंधकों को बचाया गया। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने प्रांतीय विधानसभा को सूचित किया कि हमारे लोग भी शहीद हुए हैं, लेकिन हम बाद में विवरण साझा करेंगे। हालांकि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बलूच विद्रोहियों के हमलों की बाढ़ आ गई थी, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने किसी यात्री ट्रेन को निशाना बनाया। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित बलूचिस्तान कई सालों से उग्रवाद से जूझ रहा है और हाल ही में कई आतंकवादी हमले भी हुए हैं। विद्रोही समूह तेल और खनिज से समृद्ध बलूचिस्तान की पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं। जातीय बलूच अल्पसंख्यकों का दावा है कि उन्हें पाकिस्तानी सरकार द्वारा भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Sudan Civil War: सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में 10 लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

क्या पाकिस्तान से टूटकर एक अलग देश बन जाएगा बलूचिस्तान, जानें एक्सपर्ट ऐसा क्यों कह रहे

NASA: सुनीता विलियम्स की धरती वापसी में होगी अभी और देरी, नासा और स्पेसएक्स ने वापसी मिशन को किया स्थगित

फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने को मनीला में किया गया गिरफ्तार, ICC में चलेगा केस; जानें क्या है पूरा मामला

बलूचिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर नजर आए 200 ताबूत, BLA का अंतिम अल्टीमेटम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited