PAK में ईशनिंदा पर बवाल! गिराजघरों में तोड़फोड़, उखाड़ फेंका 'क्रॉस', घर भी ढहाया; बिशप बोले- ये बाइबिल का अपमान

Pakistan Latest News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चर्च के अंदर-बाहर की गई तोड़फोड़ और आगजनी से जुड़े सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी आए, जिनमें बेकाबू भीड़ गिरजाघरों पर धावा बोलते हुए दिखी।

पाकिस्तान में उपद्रवियों ने गिरजाघरों के भीतर आगजनी भी की। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Pakistan Latest News: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपों को लेकर फिर से जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। बुधवार (16 अगस्त, 2023) को वहां के कई गिरजाघरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। बेकाबू उपद्रवी इस दौरान कथित तौर पर एक गिराजघर की छत पर भी चढ़ गए थे और इसके बाद उन्होंने वहां लगे ईसाइयों के पवित्र चिह्न क्रॉस को उखाड़ फेंका था। हंगागे के बीच ईशनिंदा के आरोपी ईसाई सफाईकर्मी का घर भी ढहा दिया गया, जबकि बिशप मदद के लिए परेशान नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस वक्त बाइबिलका अपमान हो रहा था तब पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पाक न्यूज़ पोर्टल ‘डॉन डॉट कॉम’ ने जरानवाला तहसील के पादरी इमरान भट्टी के हवाले से बताया कि फैसलाबाद के जरानवाला जिले के ईसा नगरी इलाके में साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शहरूनवाला चर्च में तोड़फोड़ हुई। साथ ही ईशनिंदा के आरोपी ईसाई सफाईकर्मी का घर भी ढहा दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed