Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार, पेशावर में सिख कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Pakistan Sikh Murder: पेशावर में सिख समुदाय के अधिकांश सदस्य व्यवसाय करते हैं, जबकि कुछ दवा की दुकान चलाते हैं। पिछले साल सितंबर में पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक प्रसिद्ध सिख 'हकीम' (यूनानी चिकित्सक) की उनके क्लिनिक के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान में सिख कारोबारी ही हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना अपराह्न तीन बजे हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने पेशावर के दीर कॉलोनी इलाके में एक व्यापारी दयाल सिंह पर गोलियां चला दीं।
पुलिस ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 30 बोर के कारतूस बरामद किए हैं। दुकान से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है और पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदू डॉक्टर की हत्या
यह वारदात कराची में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद हुई है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते सिंध प्रांत में "रमजान अध्यादेश का कथित रूप से उल्लंघन करने" के लिए अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के दुकानदारों पर हमला किया गया था। पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं। ज्यादातर प्रांतीय राजधानी पेशावर के जोगन शाह में रहते हैं।
पेशावर में रहते हैं काफी सिख
पेशावर में सिख समुदाय के अधिकांश सदस्य व्यवसाय करते हैं, जबकि कुछ दवा की दुकान चलाते हैं। पिछले साल सितंबर में पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक प्रसिद्ध सिख 'हकीम' (यूनानी चिकित्सक) की उनके क्लिनिक के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited