Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार, पेशावर में सिख कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Pakistan Sikh Murder: पेशावर में सिख समुदाय के अधिकांश सदस्य व्यवसाय करते हैं, जबकि कुछ दवा की दुकान चलाते हैं। पिछले साल सितंबर में पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक प्रसिद्ध सिख 'हकीम' (यूनानी चिकित्सक) की उनके क्लिनिक के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान में सिख कारोबारी ही हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना अपराह्न तीन बजे हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने पेशावर के दीर कॉलोनी इलाके में एक व्यापारी दयाल सिंह पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 30 बोर के कारतूस बरामद किए हैं। दुकान से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है और पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed