लाइलाज बीमारी से ग्रसित बदहाल पाकिस्तान में फिर शुरू हुआ यह अभियान; जानें कैसे खत्म होगा प्रसार

Pakistan Polio Campaign: पाकिस्तान में लाइलाज बीमारी के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एक बार फिर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आयोजित एक समारोह के दौरान तीसरे अभियान की घोषणा की थी। बता दें कि यह अभियान तीन नवंबर तक चलाया जाएगा।

Pakistan Polio Campaign

पोलियो अभियान

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में तेजी से बढ़े मामले।
  • पोलियो के 41 मामले आए सामने।
  • 3 नवंबर तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान।

Pakistan Polio Campaign: पाकिस्तान के 16 जिलों में पोलिया के विषाणु का पता चलने के बाद सरकार ने देशभर में सोमवार को अपना तीसरा टीकाकरण अभियान शुरू किया, ताकि देश के 4.5 करोड़ बच्चों को पोलियो की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके।

अखबार ‘डॉन’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह विश्व पोलियो दिवस पर प्रधानमंत्री आवास में आयोजित एक समारोह के दौरान तीसरे अभियान की घोषणा की थी। उन्होंने वहां बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलाई।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना लाहौर, AQI के 700 के करीब, सरकार कराएगी आर्टिफिशियल रेन

अबतक कितने मामले हुए दर्ज?

पाकिस्तान में पोलियो के खिलाफ तीन नवंबर तक टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसका उद्देश्य देश में पोलियो के खतरनाक प्रसार को खत्म करना है। देश में इस साल पोलियो के 41 मामले सामने आए हैं। अभियान के दौरान, स्वास्थ्य विभागों की विशेष टीम घर-घर जाकर 4.5 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका लगाएंगी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मियों समेत 8 लोगों की मौत

टीकाकरण अभियान शुरू

खबर के अनुसार, अभियान के दौरान बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। खबर में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा 16 जिलों से लिये गए नमूनों में पोलियोवायरस टाइप-1 (WPV1) पाए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद देशभर में तीसरी बार टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पाकिस्तान के बलूचिस्तान से पोलियो के अब तक 21, सिंध से 12, खैबर पख्तूनख्वा से छह तथा पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए हैं।

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited