पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती अटैक में 5 चीनी नागरिकों की मौत

Pakistan Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस आत्मघाती हमले में 5 चीनी नागरिक मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि ये चीनी नागरिक इंजीनियर थे, जो पाकिस्तान में चल रहे प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

पाकिस्तान में आतंकी हमला (फोटो- @Dukhtar_E_B)

Pakistan Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस आत्मघाती हमले में 5 चीनी नागरिक मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि ये चीनी नागरिक इंजीनियर थे, जो पाकिस्तान में चल रहे प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने एक काफिले को निशाना बनाया और खुद को उड़ा लिया। इस हमले के दौरान हुए विस्फोट में पांच चीनी नागरिक मारे गए। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए। उन्होंने बताया कि काफिले में मौजूद बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

End Of Feed