अब गधे और कुत्ते बचाएंगे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था! चीन को इन जानवरों की सप्लाई करेगा पाक

पाकिस्तान के पास गधों की दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है। वर्तमान में पाकिस्तान में 5.7 मिलियन गधे हैं। पाकिस्तान पहले भी चीन को गधों की सप्लाई करते रहा है, लेकिन इस बार कुत्तों की भी डिमांड की गई है। चीन विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को खाने के लिए बदनाम रहा है।

पाकिस्तान से गधा और कुत्ता खरीदेगा चीन ( फोटो- @pixabay)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पाले जा रहे हैं गधे
  • इन गधों के सहारे अब अर्थव्यवस्था बचाएगा पाकिस्तान
  • पहले भी गधों को चीन भेजता रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की खराब हो चुकी अर्थव्यवस्था को अब वहां के कुत्ते और गधे बचाएंगे। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि वहां की सरकार का कुछ ऐसा ही प्लान है। पाकिस्तान की सरकार अब चीन को गधे और कुत्ते सप्लाई करने की तैयारी कर रही है, ताकि देश की अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार आ सके।
संबंधित खबरें
कुत्तों की भी आई डिमांड
संबंधित खबरें
पीटीआई के अनुसार चीन ने पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को आयात करने में रुचि दिखाई है। चीन पहले भी पाकिस्तान से गधों को आयात करवाता रहा है। इस बार चीन ने तो पाकिस्तान से कुत्तों की डिमांड भी की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed