Imran Khan के पक्ष में उतरा पाकिस्‍तानी तालिबान, सेना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन को ठहराया सही

Imran Khan : इमरान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनकी पार्टी पाकिस्‍तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रदर्शन किए। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों के गुस्‍से और आक्रोश का शिकार बनी पा‍क सेना।

पाकिस्‍तान में हुए हिंसक प्रदर्शन। (सांकेतिक फोटो)

Imran Khan : पाकिस्‍तान में इन दिनों आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से पाकिस्‍तान की राजनीति में तूफान आ चुका है। इसी बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कमांडर सरबकाफ मोहमंद ने इमरान खान के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और प्रदर्शनों का समर्थन किया है। बता दें कि इमरान के समर्थकों ने अपने प्रदर्शन के दौरान पाकिस्‍तान के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।

तालिबान ने इन जगहों को बनाया निशाना

इमरान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनकी पार्टी पाकिस्‍तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रदर्शन किए। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों के गुस्‍से और आक्रोश का शिकार बनी पा‍क सेना। सभी प्रदर्शनकारियों ने सेना के प्रति अपना विरोध व्‍यक्‍त किया। लाहौर में कोर कमांडर के आवास को आग लगाने से इसकी शुरुआत की गई और फिर रावलपिंडी में सेना के सामान्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर घेराबंदी कर दी। वहीं, हिंसक विरोध के कारण पेशावर छावनी, मुख्यालय और कोर कमांडर के घर जाने वाली सड़कों को सील करना पड़ा। दावा किया जा रहा है कि, मोहमंद ने प्रदर्शनकारियों से सेना को सबक सिखाने के लिए अपने प्रदर्शन में और उग्रता लाने की बात कही थी। हालांकि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जब इमरान खान की रिहाई के आदेश दिए तो इस हिंसक विरोध को खत्‍म करना पड़ा। बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम को सभी मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दी गई थी और कहा गया कि उन्हें 15 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

End Of Feed