कहां आ गया पाकिस्तान? अब लड़कियों की पढ़ाई पर आतंकी साया, एक महीने के अंदर तीसरे स्कूल को बनाया निशाना

उत्तरी वजीरिस्तान लंबे समय तक अलकायदा और उससे संबद्ध तालिबान का मुख्यालय रहा था, लेकिन 2014 में सेना द्वारा कई हमलों के बाद उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया था।

पाकिस्तान में लड़कियों के स्कूलों पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में आतंकियों का वर्चस्व इतना बढ़ गया है कि उन्होंने अब लड़कियों के स्कूलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने में कई स्कूलों पर हमला बोला गया है। इस्लामी कट्टरपंथी, लड़कियों को शिक्षा देने के खिलाफ रहे हैं। पाकिस्तान में अब इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।

स्कूलों को जला रहे आतंकी

IANS की रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने एक बार फिर अफगानिस्तान सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में लड़कियों के एक स्कूल को निशाना बनाया है। आतंकियों ने स्कूल में केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस महीने में यह तीसरी घटना है जब लड़कियों के स्कूल को निशाना बनाया गया है। उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र के परिसर में सोमवार रात आग लगा दी गई, जिससे एक बार फिर वर्षों से इस्लामवादियों के निशाने पर रही शिक्षा को लेकर नए सिरे से आशंकाएं पैदा हो गई हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख रेहान खान ने डीपीए को बताया कि सुदूर क्षेत्र में हुई यह घटना बुधवार को रिपोर्ट की गई।
End Of Feed