ISI ही नहीं पाक के लिए जासूसी करती हैं ये भी एजेंसियां, एजेंट को सौंपे जाते हैं अलग-अलग काम

Pakistan Intelligence Agencies: पाकिस्तान अपनी खुफिया एजेंसियों के जरिए भारत में लोगों की जासूसी और रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश करता है। कभी उसके स्लीपर सेल तो कभी उसके एजेंट पकड़े जाते हैं। 'हनीट्रैप' के जरिए सैन्यकर्मियों को फंसाना भी उसके मिशन का हिस्सा है।

भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहती हैं पाक की खुफिया एजेंसियां।

Pakistan Intelligence Agencies: नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर आईएसआई का जासूस होने का शक है। यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई है। उससे बरामद दस्तावेज, पासपोर्ट, मोबाइल फोन, उसके हाव-भाव, बोल-चाल और कैमरे के सामने बेबाक अंदाज भी उसके जासूस होने की तरफ इशारा कर रहे हैं। सीमा को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। लोग सच जानना चाहते हैं। जांच में अगर यह साबित हो जाता है कि वह 'प्रेमी' नहीं बल्कि जासूस है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि आजादी के बाद से ही भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान साजिशें रचता आया है।

स्लीपर सेल से लेकर 'हनीट्रैप' तक फैला है जाल

End Of Feed