अमेरिका के फिर करीब आ रहा है पाकिस्तान ! क्या भारत के लिए बनेगा परेशानी का सबब

USA-Pakistan Relation: ट्रंप प्रशासन ने 2018 में पाकिस्तान के तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करने में नाकाम रहने पर, पाक को दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की वित्तीय सहायता रोक दे थी। लेकिन अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को पहले से दिए गए एफ-16 लड़ाकू विमान के बेड़े के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।

अमेरिका-पाक क्यों बढ़ रही है नजदीकी

मुख्य बातें
  • विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने F-16 पर नई डील पर कहा था कि आप जानते हैं कि उन्हें कहां तैनात किया गया है और उनका इस्तेमाल क्या है।
  • पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनल्ड ब्लोम ने पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कहकर ट्वीट किया है।
  • इमरान खान के कार्यकाल के समय अमेरिका-पाकिस्तान रिश्ते काफी बिगड़ गए थे।

USA-Pakistan Relation: भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर का बीते 25 सितंबर का बयान काफी सुर्खियों में आया था। जिसमें उन्होंने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के साथ F-16 लड़ाकू विमानों के रख-रखाव के लिए की गई डील पर कहा था कि आप जानते हैं कि उन्हें कहां तैनात किया गया है और उनका इस्तेमाल क्या है। जयशंकर का इशारा साफ था कि अमेरिका का यह फैसला भारत के हितों के विपरीत है। विदेश मंत्री के बयान के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस डील पर चिंता जता चुके थे।

संबंधित खबरें

अभी यह मुद्दा शांत नहीं हुआ था कि पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनल्ड ब्लोम ने कश्मीर को लेकर बड़ा ट्वीट कर दिया है। उन्होंने ट्रीट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर लिखा है। जैसा कि अमेरिका पहले कभी नहीं कहते आया है। इन दो घटनाओं से साफ है कि अमेरिका और पाकिस्तान, इमरान खान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच आई दूरी को कम करना चाहते हैं। जो कि भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

संबंधित खबरें

डोनॉल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को रोक दी थी सैन्य सहायता

संबंधित खबरें
End Of Feed