PAK के मियांवाली एयरबेस में आतंकी हमला: तहरीक-ए-जिहाद ने ली जिम्मेदारी, सेना बोली- तीन को किया ढेर
Pakistan Terror Attack: वैसे, मियांवाली एयरबेस पाकिस्तान के लिए खासा अहम माना जाता है। चूंकि, पाक फिलहाल मंदी और महंगाई के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में वहां हुआ नुकसान पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पाकिस्तान के एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद का नजारा।
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में शनिवार तड़के बड़ा आतंकी हमला हुआ। पंजाब प्रांत के तहत आने वाले इस एयरबेस में फिदायीन आतंकी घुस आए थे, जिन्होंने वहां कथित तौर पर भारी नुकसान पहुंचाया। हमले के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी थी।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जानकारी दी गई कि सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले को विफल कर दिया और इस दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया। पाक की मिल्ट्री विंग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बेस में घुसते ही तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जबकि बाकी तीन को सैनिकों की ओर से समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण घेर लिया गया।
हालांकि, हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन बोजर को कुछ नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-जिहाद की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। वैसे, यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए खासा अहम माना जाता है। चूंकि, पाक फिलहाल मंदी और महंगाई के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में वहां अगर नुकसान हुआ तब यह पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा झटका होगा।
इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पाक के कई पत्रकारों ने वहां पर हुए इस अटैक की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए। ऐसा बताया गया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पाक के एयरफोर्स ट्रेनिंग पर फायरिंग कर अफरा-तफरी फैला दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited