PAK के मियांवाली एयरबेस में आतंकी हमला: तहरीक-ए-जिहाद ने ली जिम्मेदारी, सेना बोली- तीन को किया ढेर

Pakistan Terror Attack: वैसे, मियांवाली एयरबेस पाकिस्तान के लिए खासा अहम माना जाता है। चूंकि, पाक फिलहाल मंदी और महंगाई के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में वहां हुआ नुकसान पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पाकिस्तान के एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद का नजारा।

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में शनिवार तड़के बड़ा आतंकी हमला हुआ। पंजाब प्रांत के तहत आने वाले इस एयरबेस में फिदायीन आतंकी घुस आए थे, जिन्होंने वहां कथित तौर पर भारी नुकसान पहुंचाया। हमले के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी थी।
संबंधित खबरें
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जानकारी दी गई कि सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले को विफल कर दिया और इस दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया। पाक की मिल्ट्री विंग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बेस में घुसते ही तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जबकि बाकी तीन को सैनिकों की ओर से समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण घेर लिया गया।
संबंधित खबरें
हालांकि, हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन बोजर को कुछ नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-जिहाद की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। वैसे, यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए खासा अहम माना जाता है। चूंकि, पाक फिलहाल मंदी और महंगाई के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में वहां अगर नुकसान हुआ तब यह पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा झटका होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed