Pakistan: इमरान खान को 14 साल कैद की सजा, जानें किस मामले पाकिस्तान की अदालत ने सुनाया फैसला

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने इमरान को 14 साल की सजा सुनाई है। आपको बताते हैं कि आखिर किस मामले में पूर्व पाकिस्तानी पीएम को सजा सुनाई गई है।

इमरान खान

World News: पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तगड़ा झटका दिया है। भूमि भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान को सजा सुना दी गई है। अदालत ने इस मामले में इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा मुकर्रर की है।

पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को 14 साल कैद की सजा सुनाई

स्थानीय प्रसारक एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक पाकिस्तानी अदालत ने शुक्रवार को भूमि भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल कैद की सजा सुनाई। खान द्वारा सामना किए गए वित्तीय गलत कामों के मामले में सबसे बड़े मामले में फैसला रावलपिंडी के गैरीसन शहर की एक जेल में भ्रष्टाचार विरोधी अदालत द्वारा सुनाया गया, जहां खान अगस्त 2023 से जेल में हैं।

जेल से बाहर आने को लेकर एक दिन पहले आया था इमरान का रिएक्शन

इमरान खान ने एक दिन पहले ही अपने बयान में कहा था कि वह नवाज शरीफ नहीं है कि जेल से बाहर आने के लिए सेना से समझौता कर लेंगे। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ दो बार स्व-निर्वासित हो चुके हैं। पहली बार वह 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ समझौते के तहत स्व-निर्वासित हुए थे। खान ने बुधवार के ‘एक्स’ पर लिखा था, “मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा। मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं। मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा... मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा।”

End Of Feed