Rahul Gandhi: नहीं रूक रहे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी अब कहा-' राहुल साहब जवाहरलाल नेहरू की तरह...'

Fawad Chaudhary Praised Rahul Gandhi:पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी...

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने फिर की राहुल गांधी की तारीफ

मुख्य बातें
  1. फवाद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है
  2. कहा-दोनों मुल्कों के बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं
  3. फवाद चौधरी ने X पोस्ट में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें समाजवादी बताया

Rahul Gandhi News: पाकिस्तान में फिर राहुल गांधी की तारीफ की गई है इस बार भी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad Chaudhary) ने उनकी तारीफ करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेहरू जैसा समाजवादी बताया है और कहा कि दोनों मुल्कों के बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।'

फवाद चौधरी ने 4 मई को X पोस्ट में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें समाजवादी बताया चौधरी ने कहा, 'राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं। दोनों मुल्कों के बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं।' फवाद ने आगे लिखा, 'राहुल साहब ने अपने कल रात के भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है। पाकिस्तान में जहां केवल एक बिजनेस क्लब है...

End Of Feed