Video: 'काश भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा ना हुआ होता', छलका पाकिस्तानी का दर्द

India Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा वह गलती थी जिसका खामियाजा आज तक मुल्‍क भुगतने को मजबूर है ये दर्द है पाकिस्तानी बिजनेसमैन का जो एक बातचीत में सामने आया है।

India Pakistan partition: आजादी और बंटवारे के 75 साल बीत जाने के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन-आसमान का फर्क है, कम आबादी और संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद आज पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है वहीं, विश्व पटल पर भारत एक सुपरपावर की तरह पर उभर रहा है।पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बदत्तर होते जा रहे हैं, ऐसे हालात में जिस भारत देश को वह अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता आ रहा है, उसी के साथ जाने के लिए पाकिस्तान के लोग लालायित दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भारत की तारीफ करते हैं और अपनी सरकार को कोसते दिखते हैं और अब तो अमेरिका में मौजूद पाकिस्‍तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार ने यहां तक कहा है कि भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा वह गलती थी जिसका खामियाजा आज तक मुल्‍क भुगतने को मजबूर है।

संबंधित खबरें

भारत का विभाजन माउण्टबेटन योजना के आधार पर

संबंधित खबरें
End Of Feed