ब्रिटेन के एग्जाम में पाकिस्तानी लड़की का जलवा, 34 सब्जेक्ट्स में बनाया रिकॉर्ड, शहबाज-नवाज ने सराहा
Mahnoor Cheema : रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल की पाकिस्तानी मूल की ब्रिटेन की छात्रा महनूर चीमा ने जीसीएसई विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। ब्रिटेन एवं यूरोपीय यूनियन के अब तक के इतिहास में इतने नंबर पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।
पाकिस्तानी लड़की महनूर चीमा ने ब्रिटेन में बनाया रिकॉर्ड। तस्वीर-शहबाज शरीफ ट्विटर)
Mahnoor Cheema : ब्रिटेन की एक परीक्षा में पाकिस्तान की एक लड़की ने बड़ा कारनामा किया है। इस लड़की ने जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (GCSE) की 34 विषयों की परीक्षा में टॉप ग्रेड हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं शहबाज शरीफ ने उसे सम्मानित किया है। ब्रिटेन और यूरोप में इस तरह की कामयाबी पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।
सबसे अधिक अंक प्राप्त किया
रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल की पाकिस्तानी मूल की ब्रिटेन की छात्रा महनूर चीमा ने जीसीएसई विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। ब्रिटेन एवं यूरोपीय यूनियन के अब तक के इतिहास में इतने नंबर पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।
शहबाज ने मैकबुक प्रो लैपटॉप दिया
महनूर को बधाई देते हुए शहबाज ने कहा, 'महनूर चीमा जैसे होनहार युवाओं से मिलना हमेशा आनंद देने वाला होता है। गणित से लेकर खगोलशास्त्र और फ्रेंच से लेकर लैटिन में A* हासिल कर महनूर ने न केवल हमें गौरवान्वित किया है बल्कि हमारे बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की है।'पूर्व पीएम ने महनूर को गिफ्ट के रूप में मैकबुक प्रो लैपटॉप दिया।
छह भाषाओं में सफलता प्राप्त की
रिपोर्टों के मुताबिक चीमा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'जीसीएसई लेवल पर 34 विषयों की मैंने परीक्षा दी और इन सभी में मैंने A* प्राप्त किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली मैं पहली स्टूडेंट हूं। मैंने छह भाषाओं में सफलता प्राप्त की है। विश्व में इस तरह का रिकॉर्ड पहले कभी नहीं बना।'
शिक्षा के लिए लाहौर से ब्रिटेन आए माता-पिता
चीमा के पिता उस्मान चीमा और उनकी मां तय्यबा चीमा 2006 में पाकिस्तान के लाहौर से ब्रिटेन आए। वेस्ट लंदन के लांगली ग्रामर स्कूल से पढ़ाई करने वाली चीमा ने करीब 50 विषयों में जीसीएसई एग्जाम देने की तैयारी की थी। चीमा का कहना है कि पिछले साल उसने 17 विषयों एवं इस साल भी इतने विषयों की परीक्षा पास की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited