ब्रिटेन के एग्जाम में पाकिस्तानी लड़की का जलवा, 34 सब्जेक्ट्स में बनाया रिकॉर्ड, शहबाज-नवाज ने सराहा

Mahnoor Cheema : रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल की पाकिस्तानी मूल की ब्रिटेन की छात्रा महनूर चीमा ने जीसीएसई विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। ब्रिटेन एवं यूरोपीय यूनियन के अब तक के इतिहास में इतने नंबर पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।

पाकिस्तानी लड़की महनूर चीमा ने ब्रिटेन में बनाया रिकॉर्ड। तस्वीर-शहबाज शरीफ ट्विटर)

Mahnoor Cheema : ब्रिटेन की एक परीक्षा में पाकिस्तान की एक लड़की ने बड़ा कारनामा किया है। इस लड़की ने जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (GCSE) की 34 विषयों की परीक्षा में टॉप ग्रेड हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं शहबाज शरीफ ने उसे सम्मानित किया है। ब्रिटेन और यूरोप में इस तरह की कामयाबी पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।

संबंधित खबरें

सबसे अधिक अंक प्राप्त किया

रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल की पाकिस्तानी मूल की ब्रिटेन की छात्रा महनूर चीमा ने जीसीएसई विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया। ब्रिटेन एवं यूरोपीय यूनियन के अब तक के इतिहास में इतने नंबर पाने वाली महनूर पहली स्टूडेंट हैं।

संबंधित खबरें

शहबाज ने मैकबुक प्रो लैपटॉप दिया

संबंधित खबरें
End Of Feed