गजब पाकिस्तान: रक्षा सचिव को जज ने लगाई फटकार, तो पद से हटाए गए न्यायाधीश
Pakistan News: रावलपिंडी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत वारिस अली को शनिवार को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) घोषित करने के बाद लाहौर भेज दिया गया।
पद से हटाए गए पाकिस्तान न्यायाधीश
जानकारी के मुताबिक, रावलपिंडी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत वारिस अली को शनिवार को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) घोषित करने के बाद लाहौर भेज दिया गया। ऐसा तब हुआ है जब उन्होंने देश के रक्षा सचिव को एक मामले में कड़ी फटकार लगाई थी।
क्या है मामला?
लाहौर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार शेख खालिद बशीर द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, माननीय मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों ने रावलपिंडी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वारिस अली को जनहित में तत्काल प्रभाव से सत्र न्यायालय, लाहौर में ओएसडी के रूप में तैनात किया है। उच्च न्यायालय ने रक्षा सचिव सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हमूदुज जमान को फटकार लगाये जाने के एक दिन बाद अली के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited