घर में नहीं दाने.. चले परमाणु बम गिराने! अब पाक मंत्री की भारत को धमकी-हमने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया

Shazia Marri Threatens India: बिलावल के बाद पाकिस्तान की एक और मंत्री के बोल बिगड़ गए हैं। शहबाज शरीफ की कैबिनेट मंत्री शाजिया मिर्री ने भारत को एटम बम की धमकी देते हुए कहा है कि हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे।

shazia marri

पाकिस्तान की मंत्री शाज़िया बोलीं-हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिलावल के बाद अब एक और मंत्री बोलीं-हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे
  • बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़, PAK मंत्री तिलमिलाई!

Islamabad News: भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जरदारी को फटकार लगाने के एक दिन बाद अब उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता शाज़िया मर्री (Shazia Marri) ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी। बोल न्यूज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम (Atom Bomb) है। हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।'

दी परमाणु बम की धमकी

वह बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं और भारत के खिलाफ जहर उगल रही थीं। शाजिया ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा चुप रहने के लिए नहीं दिया गया है। पाकिस्तान भी जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा, 'अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा।'

बिलावल का अपमानजनक बयान

शाज़िया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत में पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधने के लिए आलोचना की जा रही है। अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र के इतर एक संवाददाता सम्मेलन में बिलावल भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत सरकार महात्मा गांधी के बजाय हिटलर से प्रभावित है। बिलावल की 'असभ्य' टिप्पणी पर मीडिया के सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा, 'ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नई नीचता हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा मास्टरमाइंड की ओर बेहतर निर्देशित होगी।'

विदेश मंत्री ने लगाई लताड़

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को प्रायोजित करने और फैलाने में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर गुरुवार को उसकी खिंचाई की। उन्होंने इस्लामाबाद को अपनी हरकतों में सुधार करने और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करने की सलाह दी। भारत पर आतंक फैलाने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, 'आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं कि हम ऐसा कब तक करेंगे। पाकिस्तान के मंत्री ही बताएंगे कि पाकिस्तान की मंशा कितनी लंबी है। आतंकवाद का अभ्यास करने के लिए।'

अन्य राजनेताओं की झड़ी ने भी पीएम मोदी पर बिलावल के असभ्य बर्ताव पर आपत्ति जताई। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'जहां तक पीएम मोदी के नेतृत्व की बात है तो दुनिया ने उस नेतृत्व को मान्यता दी है। लेखी ने कहा, 'कोविड के दौरान पीएम मोदी ने न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों की भी मदद की है। अगर किसी देश का विदेश मंत्री इस तरह का बयान दे रहा है, तो यह उसे शोभा नहीं देता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited