घर में नहीं दाने.. चले परमाणु बम गिराने! अब पाक मंत्री की भारत को धमकी-हमने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया

Shazia Marri Threatens India: बिलावल के बाद पाकिस्तान की एक और मंत्री के बोल बिगड़ गए हैं। शहबाज शरीफ की कैबिनेट मंत्री शाजिया मिर्री ने भारत को एटम बम की धमकी देते हुए कहा है कि हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे।

पाकिस्तान की मंत्री शाज़िया बोलीं-हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे

मुख्य बातें
  • बिलावल के बाद अब एक और मंत्री बोलीं-हम परमाणु मुल्क हैं, जरूरत पड़ेगी तो जवाब देंगे
  • बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़, PAK मंत्री तिलमिलाई!
Islamabad News: भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जरदारी को फटकार लगाने के एक दिन बाद अब उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता शाज़िया मर्री (Shazia Marri) ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी। बोल न्यूज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम (Atom Bomb) है। हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।'
संबंधित खबरें

दी परमाणु बम की धमकी

वह बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं और भारत के खिलाफ जहर उगल रही थीं। शाजिया ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा चुप रहने के लिए नहीं दिया गया है। पाकिस्तान भी जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा, 'अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा।'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed