पाकिस्तानी सांसद ने नेशनल एसेंबली में दिखाया अपने मुल्क को आइना, कहा-'इंडिया चांद पर, हमारे यहां गटर...'; देखें Video
Pakistan: पाकिस्तानी सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने बुधवार को नेशनल असेंबली में अपने भाषण के दौरान भारत और पाकिस्तान की उपलब्धियों के बीच समानताएं बताईं। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) नेता मुस्तफा कमाल ने कहा कि जहां भारत चांद पर उतर रहा है, वहीं कराची खुले गटर में गिरकर बच्चों के मारे जाने की खबर बना रहा है।
पाकिस्तानी सांसद ने नेशनल एसेंबली में दिखाया अपने मुल्क को आइना
Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान किस दौर से गुजर रहा है, ये तो पूरी दुनिया को पता है। बिजली-पानी के अलावा पाकिस्तान की जनता खाने के लिए भी जद्दोजहद कर रही है। इस बीच पाकिस्तानी सांसद का संसद से एक जोशीला भाषण सामने आया है, जिसमें उन्होंने इंडिया की तरक्की की बात करते हुए अपने ही मुल्क को निशाने पर लिया है।
दरअसल, पाकिस्तानी सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने बुधवार को नेशनल असेंबली में अपने भाषण के दौरान भारत और पाकिस्तान की उपलब्धियों के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने कहा कि दुनिया चांद पर पहुंच रही है, लेकिन आज कराची में मासूम बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं।
संसद में अपने भाषण के दौरान मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) नेता मुस्तफा कमाल ने कहा कि जहां भारत चांद पर उतर रहा है, वहीं कराची खुले गटर में गिरकर बच्चों के मारे जाने की खबर बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज कराची में हालत ये है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं। उसी स्क्रीन पर खबर आ रही है कि भारत चांद पर उतरा है, और ठीक दो सेकेंड बाद खबर यह है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
एक भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? जस्टिन ट्रूडो के उत्तराधिकारी की रेस में अनीता आनंद सबसे आगे
Earthquake Today: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, नेपाल से असम तक डोली धरती; 95 लोगों की हुई मौत
अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 53 लोगों की मौत, 68 घायल
हाई अलर्ट पर सऊदी अरब, मक्का सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश के चलते सड़कें बनी दरिया; बहने लगी कारें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited