बाजवा, बीबी, खान में फंसा पाकिस्तान..देखिए, वहां की जनता क्यों बोल रही है- बचा लो मोदी जी!

पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ रहा है। तालिबान चढ़ रहा है और जो आरोप विरोधी लगाते थे वही आरोप अब खुद इमरान खान लगा रहे हैं। क्योंकि विनाश की घड़ी नज़दीक आ रही है। हर घड़ी पाकिस्तान की सरकार और सेना इमरान खान के निशाने पर रहती है। वहीं पाकिस्तानी भारत की तारीफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान में हो रही है पीएम मोदी और भारत की खूब चर्चा

मुख्य बातें
  • कादरी, कलंदरी, चिश्ती, साबरी में पिसता पाकिस्तान
  • शरीफ से न हो पाएगा.. पाकिस्तान को कौन बचाएगा?
  • जी 20 में भारत की धाक से पाकिस्तान परेशान, जनता ने पीएम मोदी की तारीफ की

Pakistan News: 3 दिन पहले हुई G20 समिट में भारत का जलवा दुनिया ने देखा। बड़े-बड़े देश चाह रहे थे कि भारत (India) का साथ मिल जाए। भारत की यही चमक। पाकिस्तानियों की आंखों को चकाचौंध कर रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तानी जनता स्वीकार कर रही है कि चाहकर भी उनके देश से भारत की तुलना नहीं हो सकती। भारत के चमकते सूरज को पाकिस्तान.. मोदी का करिश्मा कह रहा है। जब पाकिस्तानी मीडिया ने वहां की आवाम से सवाल किया कि नरेंद्र मोदी और शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) में से किसकी पॉलिसी बेहतर है तो उनका उत्तर था नरेंद्र मोदी। पाकिस्तानी जनता ने कहा कि भारत ने पिछले 5-10 सालों में अपनी बहुत सी चीजें बेहतर की हैं।

पीएम मोदी की तारीफएक शख्स मीडिया से बात करते हुए कहता है, ' हम देखें उनकी नरेंद्र मोदी की इंटेलिजेंस कहें या उनकी सफलता कहें, कि उन्होंने ब्रिटेन को सहमत किया। और भारत के लिए निवेश ला रहे हैं। उनकी तरफ से बदलाव हो रहे हैं। जो हमारे संस्थान हैं उन्हें भी अपना रवैया बदलना चाहिए, और जो हमें ये बताया गया है हमने कतर की गंज जीती है हमने 65 की जंग जीती है ये सब झूठ है। कोई जंग हम नहीं जीते। मुझे एक मेरे बड़े अजीज़ ने कहा था कि ये जो चांद पर चले गए हैं। ये चांद बड़ी पवित्र जगह थी जिसे अपवित्र कर दिया गया है। हमारी सोच तो ये है तो हम क्या कर सकते हैं आगे।'

End Of Feed