खैबर पख्तूनख्वा में TTP का कमांडर, पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में 11 आतंकी ढेर

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 11 आतंकी मारे गए हैं। अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाक सुरक्षाबलों ने दो ऑपरेशन्स को अंजाम दिया, जिसमें ये आतंकी मारे गए।

खैबर पख्तूनख्वा में 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में मारे गए 11 आतंकी
  • टीटीपी के कमांडर समेत 11 की मौत
  • 4 आतंकी घायल, इलाज जारी

पाकिस्तान में टीटीपी के हमलों से बौखलाए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने अब बड़ा पटलवार किया है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने टीटीपी के एक कमांडर समेत 11 आतंकियों को मार गिराया है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई हमले हुए हैं, जिसमें सेना के जवानों समेत आम लोग भी मारे गए हैं।

अशांत खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए आतंकी

सुरक्षा बलों ने रविवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर सहित 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खैबर जिले की अशांत तिराह घाटी और लक्की मरवत जिले में ये अभियान संचालित किए गए।

End Of Feed