इमरान के पूर्व सहयोगी शेख राशिद अरेस्ट, भारत को दी थी परमाणु हमले की धमकी

Sheikh Rashid : पूर्व मंत्री अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं। रिपोर्टों में राशिद के भतीजे के शेख राशिद शफीक के हवाले से कहा गया है कि राशिद (72) और उनके दो सहयोगियों को उनके रावलपिंडी स्थित आवास से गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

इमरान सरकार में मंत्री थे राशिद।

Sheikh Rashid : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी शेख राशिद की भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी हुई है। अवामी मुस्लिम लीग के नेता राशिद इमरान सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं। गृह मंत्री रहते हुए इन्होंने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। पूर्व मंत्री अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं। रिपोर्टों में राशिद के भतीजे के शेख राशिद शफीक के हवाले से कहा गया है कि राशिद (72) और उनके दो सहयोगियों को उनके रावलपिंडी स्थित आवास से गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
संबंधित खबरें

इमरान सरकार में गृह मंत्री थे

संबंधित खबरें
राशिद को इमरान का कट्टर समर्थक माना जाता है। इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार में वह गृह मंत्री थे। पीटीआई ने राशिद की गिरफ्तारी की निंदा की है। शेख शफीक ने कहा, ‘मैं शीर्ष न्यायपालिका से एक वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी पर संज्ञान लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि वह किसी मामले में वांछित नहीं थे।’
संबंधित खबरें
End Of Feed