Pakistan: SCO बैठक से पहले किले में तब्दील हुआ पाकिस्तान, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान; 5 दिनों तक नहीं होंगी कोई शादियां

SCO Summit: पाकिस्तान की अध्यक्षता में एससीओ शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाला है। इससे पहले इस्लामाबाद और रावलपिंडी को किले में तब्दील कर दिया गया है। पांच दिनों तक दोनों शहर पूरी तरह से सील रहेंगे और स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है।

इस्लामाबाद

मुख्य बातें
  • 5 दिनों तक रेस्त्रां, मैरिज हॉल रहेंगे बंद।
  • कबूतरबाजी और पतंगबाजी पर भी लगी रोक।
  • इमारतों की छतों पर तैनात होंगे स्नाइपर।
SCO Summit: पाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरो-शोरो पर हो रही हैं। इस्लामाबाद और रावलपिंडी को पांच दिनों के लिए सील कर दिया है। इस दौरान न तो कोई शादियां होंगी और न ही किसी रेस्त्रां में आप स्वाद का चटकारा ले पाएंगे। कैफे और स्नूकर क्लब इत्यादि भी 12 से 16 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि एससीओ बैठक से पहले सुरक्षा उपायों के तहत 12 से 16 अक्टूबर तक रेस्त्रां, मैरिज हॉल, कैफे, स्नूकर क्लब इत्यादि को बंद करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी के पुलिस अधिकारी सभी प्रतिष्ठान मालिकों से गांरटी बॉन्ड भरवा रहे हैं कि वह पांच दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने तो प्रतिष्ठान मालिकों को समन जारी कर श्योरिटी बॉन्ड भरने का निर्देश दिया है और अगर 12 से 16 अक्टूबर के बीच किसी प्रतिष्ठान मालिक ने बॉन्ड का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
End Of Feed