आतंक पर ये क्या बोल गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, ऐसे तो 'आतंकी चचा' नाराज हो जाएंगे

अंग्रेजी में एक छोटी सी कहावत है Look Who's Talking. इसका इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए होता है, जो अपने मूल चरित्र से बिल्कुल उलट बात करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी SCO मीटिंग में आतंकवाद का मुद्दा उठाकर ऐसा ही कुछ किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

अस्ताना : कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शांघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक चल रही है। इस बैठक में चीन, भारत, तुर्कीये, ईरान, अजरबैजान, किर्गिस्तान के साथ ही पाकिस्तान के नेता और डिप्लोमैट भी शामिल होने पहुंचे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं। हमेशा आतंकवादियों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान के पीए शहबाज शरीफ ने इस बैठक में ऐसी बात कर दी कि आतंकी चचा नाराज हो जाएंगे। यही नहीं जब उन्होंने यह बात कही तो अंग्रेजी की एक कहावत चरितार्थ होती नजर आई... Look Who's Talking...

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने SCO के सदस्य देशों के लिए आतंकवाद को बड़ा खतरा बताते हुए इस मुद्दे को उठाया। शरीफ ने अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान सरकार के के साथ सार्थक सहयोग की बात भी कही।

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए शांति को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में स्थायी शांति साहिस करना इस साझा उद्देश्य का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान सरकार के साथ सार्थक रूप से जुड़कर उनकी वास्तविक आर्थिक व विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया'

यही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान से भी कहा कि वह इस बात को पुख्ता करें कि उनकी धरती से किसी भी अन्य देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम न दिया जाए। शरीफ ने कहा कि आतंकवाद हर रूप में और हर तरह का आतंकवाद फिर चाहे वह राज्य पोषित ही क्यों न हो की स्पष्ट शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

End Of Feed