खाने-पीने की किल्लत के बीच पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर रहा एडवांस रडार, भारत पर क्या होगा असर?

बादिन में इसी तरह के रडार साइट की सफल तैनाती के बाद 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली इस नई साइट को विकसित किया जा रहा है।

पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर रहा एडवांस रडार (Credit: Missile Defence Advocacy Alliance)

भले ही गहरे आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में लोगों को खाने-पीने की भारी दिक्कतें हो रही हों, लेकिन रक्षा से जुड़ी साजों-सामान जुटाने में उसकी चाहत बरकरार है। भारत को नंबर 1 दुश्मन मानने वाला पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 58 किलोमीटर दूर छोर कैंट (Chorr Cantt) में एक टीपीएस-77 रडार साइट विकसित कर रहा है। बादिन में इसी तरह के रडार साइट की सफल तैनाती के बाद 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली इस नई साइट को विकसित किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

लॉकहीड मार्टिन का उत्पाद है TPS-77 Radar

संबंधित खबरें

लॉकहीड मार्टिन की टीपीएस-77 उत्पाद श्रृंखला में मल्टी-रोल रडार (TPS-77 Radar) शामिल है, जिसे अल्ट्रा-लो पावर की खपत के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपनी उच्च पोर्टेबिलिटी के लिए जाना जाता है। यानि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस उपकरण की निगरानी क्षमताओं में लंबी दूरी के मिशनों के लिए 463 किमी और यूएवी, क्रूज मिसाइलों और लड़ाकू विमानों जैसे कम उड़ान निगरानी मिशनों के लिए 150 किमी की रेंज शामिल है। लंबी और मध्यम दूरी के दोनों लक्ष्यों का पता लगाने की इसकी क्षमता के कारण ही इसका यह नाम रखा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed