अमेरिका में नफरती हिंसा का वीभत्स रूप, बुजुर्ग ने 6 साल के फिलीस्तीनी बच्चे को चाकू से गोद डाला

Palestinian American Boy Killed : पुलिस विभाग ने पीड़ितों की नागरिकता के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन शिकागो स्थित अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस काउंसिल ने बच्चे को फिलीस्तीनी-अमेरिकी मूल का बताया है। हमले के दौरान महिला अपने मकान मालिक से लड़ी और इस दौरान उसने 911 को कॉल किया। हमला करने वाले मकान मालिक की पहचान 71 वर्षीय जोसेफ जुबा के रूप में हुई है।

शिकागो में नफरती हिंसा, छह साल के बच्चे की हत्या।

Palestinian American Boy Killed : इजरायल-हमास युद्ध के बीच दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नफरती हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। चीन और फ्रांस के बाद अब अमेरिका में 'हेट क्राइम' की वीभत्स एवं डरावनी घटना हुई है। शिकागो के पास यहां 71 साल के बुजुर्ग ने फिलीस्तीनी मूल के छह साल के एक मुस्लिम बच्चे की हत्या कर दी। रिपोर्टों के मुताबिक इस बुजुर्ग ने बच्चे पर 26 बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जख्मी हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बुजर्ग के हमले में 32 साल की महिला भी घायल हुई है। हैरान करने वाली बात है कि हमला करने वाला बुजुर्ग मकान मालिक है।

हमले में बच्चे की मां भी घायल

महिला को बच्चे की मां बताया जा रहा है। पुलिस इस हमले को इजरायल-हमास युद्ध से जोड़कर देख रही है। इलियोनिस के विल काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक शिकागो से 64 किलोमीटर पश्चिम में हुई यह घटना शनिवार की है। बयान के मुताबिक 'जांचकर्ताओं ने पाया है कि दोनों पीड़ित मुस्लिम समुदाय के हैं इसलिए संदिग्ध ने उन्हें निशाना बनाया। मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग एवं संघर्ष इस हमले की पृष्ठभूमि में है।'

पीड़ितों का मकान मालिक है 71 वर्षीय जोसेफ जुबा

पुलिस विभाग ने पीड़ितों की नागरिकता के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन शिकागो स्थित अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस काउंसिल ने बच्चे को फिलीस्तीनी-अमेरिकी मूल का बताया है। हमले के दौरान महिला अपने मकान मालिक से लड़ी और इस दौरान उसने 911 को कॉल किया। हमला करने वाले मकान मालिक की पहचान 71 वर्षीय जोसेफ जुबा के रूप में हुई है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed