उत्तरी गाजा में इजरायल बरपा रहा कहर, फलस्तीनी अधिकारी का दावा- हमले में 87 लोग मारे गए या लापता हैं

Israel Palestine War: उत्तरी गाजा में कई मकानों पर इजराइली हमलों में 87 लोग मारे गए हैं या लापता हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि बेत लहिया शहर पर शनिवार को रातभर और रविवार को हुए हमलों में 40 लोग घायल भी हुए हैं। गाजा के उत्तरी छोर पर स्थित बेत लहिया, लगभग एक वर्ष पहले इजराइल के जमीनी हमले के पहले लक्ष्यों में से एक था।

northern Gaza

उत्तरी गाजा में इजरायल का भीषण हमला

Israel Palestine War: उत्तरी गाजा में कई मकानों पर इजराइली हमलों में 87 लोग मारे गए हैं या लापता हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि बेत लहिया शहर पर शनिवार को रातभर और रविवार को हुए हमलों में 40 लोग घायल भी हुए हैं। गाजा के उत्तरी छोर पर स्थित बेत लहिया, लगभग एक वर्ष पहले इजराइल के जमीनी हमले के पहले लक्ष्यों में से एक था।

बेत लहिया में हमलों पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। हालांकि, इजरायल का गाजा में हवाई और जमीनी अभियान दोनों एक्टिव है।

यह भी पढ़ें: ईरान पर इजरायल कभी भी कर सकता है बड़ा हमला, US की खुफिया एजेंसी के लीक दस्तावेजों से हुआ खुलासा

नेतन्याहू के आवास पर हमला

हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को ड्रोन से निशाना बनाया गया। हालांकि, इस घटना के वक्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी वहां पर मौजूद नहीं थीं। इजरायल सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से रॉकेट दागे जाने के मद्देनजर शनिवार सुबह इजराइल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन से हमला किया गया।

खबर अपडेट की जा रही है...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited