Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर हमला, कई ट्रेनों में की गई तोड़फोड़

Paris Olympics 2024: ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ ने बताया कि यह टीजीवी नेटवर्क को खराब करने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि कई रूट पर ट्रेन के संचालन को रद्द करना पड़ेंगा।

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले, फ्रांसीसी रेल नेटवर्क में तोड़फोड़ की गई

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक-2024 की ओपन‍िंंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाध‍ित हुआ है। जानकारी के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर ने शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले कहा कि आगजनी और अन्य दुर्भावनापूर्ण कृत्यों ने फ्रांस के हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क को प्रभावित किया है, जिससे परिवहन प्रणाली बाधित हुई है। फ्रांसीसी रेलवे ऑपरेटर एसएनसीएफ ने अपने कई हाई-स्पीड ट्रेन मार्गों पर बर्बरता की घटनाओं की सूचना दी है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की ओर जाने वाली लाइनों पर TGV हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हो गया, कुछ खंडों पर सेवा बंद कर दी गई है।

फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीटे ने दी जानकारी

फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीटे ने एक्स पर कहा कि कल रात समन्वित दुर्भावनापूर्ण कृत्यों ने कई TGV लाइनों को निशाना बनाया और इस सप्ताहांत तक यातायात को गंभीर रूप से बाधित करेगा। मैं इन आपराधिक कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करता हूं, जो कई फ्रांसीसी लोगों की छुट्टियों के प्रस्थान को प्रभावित करेंगी। यातायात की स्थिति को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए पुल पर मौजूद SNCF टीमों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed