होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Parrot Fever Outbreak: डरा रहा है 'पैरेट फीवर', यूरोप में संक्रमित होने से गई 5 लोगों की जान, जानें कितना जानलेवा?

Parrot Fever Outbreak: यूरोप में पैरेट फीवर से 5 लोगों की मौत हो चुकी है विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके ज्यादातर मामले घर में पलने वाले संक्रमित पक्षियों से सामने आए हैं।

Parrot Fever Outbreak in EuropeParrot Fever Outbreak in EuropeParrot Fever Outbreak in Europe

पैरेट फीवर ने यूरोपीय देशों के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है

यूरोप से पैरेट फीवर (Parrot Fever) नामक एक बीमारी सामने आ रही है इसकी चपेट में आने से अबतक यूरोप में 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है, बताया जा रहा है कि यह बीमारी काफी घातक है और इसकी चपेट में आने से अबतक यूरोप में पांच लोगों की जान चली गई है, इसके बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसकी पुष्टि है।

पैरेट फीवर ने यूरोपीय देशों के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है बताते हैं कि यहां इसकी शुरुआत 2023 में हुई थी, पिछले साल जर्मनी में 14 और ऑस्ट्रिया में इसे 14 मामले सामने आए थे, डेनमार्क में इस साल फरवरी तक 23 मामलों की पुष्टि की बात कही जा रही है।

क्या है पैरट फीवर? (What is Parrot Fever)

पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं, पैरैट फीवर एक प्रकार का संक्रमण है, यह सांस के जरिए फैलने वाला संक्रमण है जो पक्षियों के संपर्क में आने से होता है यह फीवर क्लैमाइडिया इंफेक्शन के कारण होता है, जो कई तरह के जंगली पक्षियों जैसे मुर्गे और कुछ पालतू जानवरों में भी पाया जाता है।

End Of Feed