भारत-कनाडा विवाद में किसके साथ खड़ा होगा अमेरिका? पेंटागन के अधिकारी ने कर दिया साफ

Canada India Tension: पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा है कि अमेरिका के लिए भारत रणनीतिक रूप से कनाडा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच अगर अमेरिका को किसी एक देश को चुनना होगा तो वह निश्चित तौर पर भारत को चुनेगा।

भारत-कनाडा विवाद

Canada India Tension: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच लोगों की नजरें अमेरिका के स्टैंड पर हैं। दरअसल, इन दिनों भारत से अमेरिका के रिश्ते सबसे मजबूत दौर से गुजर रहे हैं, वहीं कनाडा के साथ अमेरिकी संबंध भी काफी पुराने हैं।

संबंधित खबरें

इस बीच पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने इसको लेकर रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच अगर अमेरिका को किसी एक देश को चुनना होगा तो वह निश्चित तौर पर भारत को चुनेगा। उन्होंने कहा, दोनों देशों के संबंध काफी महत्वपूर्ण हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

लंबे समय तक पीएम नहीं रहेंगे ट्रूडो

संबंधित खबरें
End Of Feed