Exclusive: जंग के बीच भूख बनी मजबूरी, डर के साए में कैसे सिसक रही जिंदगी? इजराइल के वार जोन से देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Times Now ground Report on Israel-Hezbollah war: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बीच, टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने इजरायल और लेबनान सीमा के पास स्थित किरयाट शिमोनाह से वार जोन का आंखो देखा हाल बयां किया। उन्होंने हवाई सायरन के बीच एक भारतीय महिला से बातचीत की।

Israel War

हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच संघर्ष हुआ तेज।

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ दोहरी कार्रवाई को तेज कर दिया है। एक तरफ जहां इजरायल बेरूत और उसके आसपास के इलाकों में एयर स्ट्राइक कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों को तबाह करने के लिए जमीनी अभियान तेज कर दिया है और एक-एक कर हिजबुल्ला के कमांडरों का खात्मा कर रहे हैं। हालांकि, हिजबुल्ला की ओर से भी मिसाइलें दागी जा रही हैं। इस बीच, युद्ध के मैदान से सटीक और पुख्ता जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता नेवहां से युद्ध का आंखों देख हाल सुनाया है।

डर के साये में जी रहे लोग

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने किरयाट शिमोनाह में 17 साल से इजरायल में काम करने वाली एक भारतीय महिला से बातचीत की। इस दौरान वार जोन में रह रही भारतीय महिला ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि वह बेहद कठिन हालातों में रह रही हैं, लेकिन जैसे ही हवाई हमले से कुछ सेकंड पहले सायरन बजता है तो हम लोग सेफ्टी रूम में चले जाते है। इन हमलों के बीच घबराहट भी होती है, लेकिन बच्चों का पेट भरने के लिए हमें काम करना पड़ता है। भारत में काम नहीं है, इसीलिए इजरायल आए हैं, यहां पर अच्छी सैलरी है।

यह भी पढ़ें: हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों में बर्बाद हुआ इजरायल का किरयाट शिमोनाह, वार जोन से देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने भारतीय महिला से जानना चाहा कि यहां पर पहले कभी ऐसे हालात देखे गए हैं? इस पर भारतीय महिला ने कहा कि मैं 2007 में इजरायल आई थी और 2006 में यहां पर धमाका हुआ था। इसके बाद से यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि 2006 के बाद किरयाट शिमोनाह में पहली बार इतनी ज्यादा बमबारी हो रही है।

इजरायली एयर स्ट्राइक में 22 की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल ने बेरूत के घनी आबादी वाले क्षेत्र अल-नूइरी को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 117 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के संपर्क और कोऑर्डिनेशन यूनिट के प्रमुख वाफिक सफा बच निकला और भागने में उसे कामयाबी भी मिली।

गौरतलब है कि इजरायल ने 23 सितंबर से लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। साथ ही इजरायल का कहना है कि यह कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे तक जारी रहेगी। तभी तो 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगियों को मौत के घाट उतार दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited