Exclusive: जंग के बीच भूख बनी मजबूरी, डर के साए में कैसे सिसक रही जिंदगी? इजराइल के वार जोन से देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Times Now ground Report on Israel-Hezbollah war: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बीच, टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने इजरायल और लेबनान सीमा के पास स्थित किरयाट शिमोनाह से वार जोन का आंखो देखा हाल बयां किया। उन्होंने हवाई सायरन के बीच एक भारतीय महिला से बातचीत की।

हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच संघर्ष हुआ तेज।

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ दोहरी कार्रवाई को तेज कर दिया है। एक तरफ जहां इजरायल बेरूत और उसके आसपास के इलाकों में एयर स्ट्राइक कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों को तबाह करने के लिए जमीनी अभियान तेज कर दिया है और एक-एक कर हिजबुल्ला के कमांडरों का खात्मा कर रहे हैं। हालांकि, हिजबुल्ला की ओर से भी मिसाइलें दागी जा रही हैं। इस बीच, युद्ध के मैदान से सटीक और पुख्ता जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता नेवहां से युद्ध का आंखों देख हाल सुनाया है।

डर के साये में जी रहे लोग

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने किरयाट शिमोनाह में 17 साल से इजरायल में काम करने वाली एक भारतीय महिला से बातचीत की। इस दौरान वार जोन में रह रही भारतीय महिला ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि वह बेहद कठिन हालातों में रह रही हैं, लेकिन जैसे ही हवाई हमले से कुछ सेकंड पहले सायरन बजता है तो हम लोग सेफ्टी रूम में चले जाते है। इन हमलों के बीच घबराहट भी होती है, लेकिन बच्चों का पेट भरने के लिए हमें काम करना पड़ता है। भारत में काम नहीं है, इसीलिए इजरायल आए हैं, यहां पर अच्छी सैलरी है।

End Of Feed