VIDEO: पाकिस्तानियों ने भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे, खुद के देश को सुनाई खरी-खोटी

Pakistan React On G20 Summit: 'मुझे लगता है कि हम अपनी विदेश नीति में विफल रहे हैं और इसी वजह से हमारे पड़ोसी देश में जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। पिछले 5-6 वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था और सुरक्षा स्थिति खराब हो गई है।' ये दर्द एक आम पाकिस्तानी का है। पड़ोसी मुल्क में आम लोग भारत की तारीफ कर रहे हैं।

G20 Summit के आयोजन को लेकर भारत की तारीफ में पाकिस्तानियों ने क्या बोला?

Pakistan News: भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता के बाद पूरी दुनिया हमारे देश का गुणगान कर रही है। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। पाकिस्तानियों ने जहां भारत को जी20 समिट के आयोजन को लेकर सराहा, वहीं अपने ही देश को जमकर कोसा है। जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान में लोगों की ओर ने क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी, नीचे देखिए पाकिस्तान की पब्लिक भारत के बारे में क्या सोचती है।

संबंधित खबरें

भारत की तारीफ में पाकिस्तानियों ने क्या बोला?

संबंधित खबरें

एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि "...जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख देश का दौरा करते हैं, तो यह देश के लिए सम्मान की बात है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कई लाभ मिलेंगे।" वहीं पाकिस्तान के एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "वहां सऊदी अरब के शासक आए थे और लोगों को उम्मीद थी कि वह यहां भी आएंगे लेकिन वह नहीं आए। जब इतना बड़ा सम्मेलन होता है तो लोग देखते हैं कि देश आगे बढ़ रहा है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed