भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से चीन को घेरेगा फिलीपींस, ट्रेनिंग हुई पूरी, India जल्द भेजेगा पहली खेप

फिलीपींस के एक्सक्लूसिव इकोनामिक जोन में पिछले कई सालों से लगातार चीन अपना दावा ठोकता है, इस वक्त भी चीन के कुछ कोस्ट गार्ड वेसल्स फिलीपींस के समुद्री क्षेत्र पर कब्जा जमाए बैठे हैं। चीन लगातार इस इलाके में घुसपैठ करता है, जिससे निपटने के लिए फिलीपींस ने भारत में बनाई गई शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल को भारत से खरीदा है।

जल्द ही भारत फिलिपिंस को ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप सप्लाई करेगा

चीन (China) की विस्तारवादी नीति को अब भारत के ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) से करारा जवाब मिलेग। भारत के अलावा तमाम दूसरे देश चीन की इस आदत से परेशान हैं। अपनी समुद्री सीमा में चीन की घुसपैठ से निपटने के लिए फिलीपींस ने पिछले साल भारत से ब्रह्मोस का सौदा किया था। जिसमें तीन मिसाइल सिस्टम का सौदा किया गया था और अब फिलीपींस ने उनके ऑपरेशंस की ट्रेनिंग को पूरा कर लिया है। जल्द ही इन मिसाइल सिस्टम की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और फिर फिलीपींस इन्हें अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए चीन के खिलाफ तैनात करेगा।
संबंधित खबरें
चीन से परेशान है फिलीपींस
संबंधित खबरें
फिलीपींस के एक्सक्लूसिव इकोनामिक जोन में पिछले कई सालों से लगातार चीन अपना दावा ठोकता है, इस वक्त भी चीन के कुछ कोस्ट गार्ड वेसल्स फिलीपींस के समुद्री क्षेत्र पर कब्जा जमाए बैठे हैं। चीन लगातार इस इलाके में घुसपैठ करता है, जिससे निपटने के लिए फिलीपींस ने भारत में बनाई गई शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल को भारत से खरीदा है। पिछले साल तीन ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का सौदा करने के बाद फरवरी में ही फिलीपींस के 21 सैनिकों को ब्रह्मोस के शोर बेस्ड वर्जन की ट्रेनिंग दे दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही भारत फिलिपिंस को ब्रह्मोस की पहली खेप सप्लाई करेगा, जिसके बाद फिलीपींस इसे अपने समुद्री तट पर तैनात करेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed