मलेशिया में PIA का प्लेन जब्त, प्रवक्ता ने कहा-विमान छुड़ाने के लिए अपनाएंगे कानूनी रास्ता

PIA plane seized : भुगतान न करने की वजह से पाकिस्तान पर 4 मिलियन डॉलर की देनदारी हो गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीआईए के विमान को जब्त कर लिया गया। खास बात यह है कि भुगतान को लेकर ही साल 2021 में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस विमान को जब्त किया था।

मलेशिया ने जब्त किया पीआईए का प्लेन।

PIA plane seized : पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। आर्थिक रूप से बदहाल एवं टूट चुके इस देश के पास अब इतने पैसे भी नहीं बचे हैं कि वह अपने विमानों के परिचालन के लिए देशों को बकाए का भुगतान कर सके। बकाए पैसे का भुगतान नहीं कर पाने पर मलेशिया ने उसके एक विमान को जब्त कर लिया है। ARY न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान ने यह विमान मलेशिया से लीज पर लिया था लेकिन करार के मुताबिक पाकिस्तान इस देश को भुगतान नहीं कर रहा था। यह दूसरी बार है जब मलेशिया ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान को जब्त किया है।

पाकिस्तान पर 4 मिलियन डॉलर की देनदारी

भुगतान न करने की वजह से पाकिस्तान पर 4 मिलियन डॉलर की देनदारी हो गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीआईए के विमान को जब्त कर लिया गया। खास बात यह है कि भुगतान को लेकर ही साल 2021 में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस विमान को जब्त किया था।

End Of Feed