अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया... न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम मोदी

Modi in New York: न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ीयम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए, आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसलिए मैं आपको 'राष्ट्रदूत' कहता हूं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित।

PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है। उन्होंने बताया कि जब वो कभी किसी पद पर नहीं थे, तब भी अमेरिका के करीब 29 राज्यों का दौरा कर चुके थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग हर बार पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। आप मेरे लिए सबसे मजबूत भारत के ब्रांड एम्बेसडर रहे हैं, इसलिए मैं आप सब को राष्ट्रदूत कहता हूं।

'किसी समंदर की गहराई में इतना दम नहीं...'

आपने भारत को अमेरिका और अमेरिका को भारत से कनेक्ट किया है। आपके टैलेंट स्किल का कोई मुकाबला नहीं है। आप सात समंदर दूर हैं, लेकिन किसी समंदर की गहराई में इतना दम नहीं, जो भारत को आपके दिल से दूर कर सके। हम जहां भी जाते हैं, परिवार मानकर उनसे घुल जाते हैं। डाइवर्सिटी को जीना अपने संस्कारों में उतारना हमारी रगों में है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है। मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था। उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था। जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट्स में दौरा कर चुका था।

End Of Feed