VIDEO: दोस्ती की ऊंची उड़ान! PM मोदी का आसमान में विशेष सम्मान; जेद्दा में लैंडिंग से पहले दिखा अनोखा नजारा

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए। उनके प्लेन की जेद्दा में लैंडिंग से पहले सऊदी एयर स्पेस में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के प्लेन को रॉयल सऊदी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया।

PM Modi Plane

पीएम मोदी सऊदी अरब यात्रा (फोटो साभार: @MEAIndia)

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए। उनके प्लेन की जेद्दा में लैंडिंग से पहले सऊदी एयर स्पेस में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के प्लेन को रॉयल सऊदी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया।

जेद्दा के आसमान में PM मोदी का विशेष सम्मान

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "दोस्ती की ऊंची उड़ान! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।

यह भी पढ़ें: क्यों सऊदी अरब पर फोकस कर रहा है भारत? समझिए PM मोदी की वो नीति, जिससे हाशिए पर जा रहा पाकिस्तान

PM मोदी की दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा

इससे पहले मंगलवार को प्रस्थान से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा, "भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।"

पीएम मोदी ने कितने बार किया सऊदी अरब का दौरा

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल) की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की राजकीय यात्रा की तरह इसे सफल बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़ें: प्रलय की चेतावनी! हिंदू कुश हिमालय में पिछले 23 साल में सबसे कम हिमपात, समझिए कैसे दक्षिण एशिया में छा सकता है जल संकट

प्रधानमंत्री सऊदी अरब में भारतीय कामगारों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच आर्थिक व रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे देशों के बीच सेतु के रूप में काम करना जारी रखे हुए है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।" प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited