Ukraine War के बाद पहली बार मिले PM Modi और Volodymyr Zelensky, जानें क्या-कुछ बोले भारतीय प्रधानमंत्री

PM Modi meets Ukrainian President Volodymyr Zelensky: पीएम मोदी ने कहा, युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं। जब पिछली साल हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए थे, तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया, उसमें मैं आपकी और यूक्रेन के नागरिको की वेदना को भलीभांति समझ पाया।

PM Modi met Volodymyr Zelensky

पीएम मोदी से मिले वोलोदिमीर जेलेंस्की

PM Modi meets Ukrainian President Volodymyr Zelensky: रूस-यूक्रेन जंग को शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों ओर से भयानक ताबही हुई। दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गंभीर असर पड़ा है, इसके बावजूद यह जंग कहां जाकर खत्म होगी? इस सवाल का अब तक हल नहीं मिल पाया है। यूरोप में छिड़ी इस जंग को लेकर दुनिया लगभग दो धड़ों में बंट चुकी है। एक तरफ कई पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई देश रूस के पाले में खड़े हैं।

यह भी पढ़ें - PM Modi क्यों गए हैं जापान? G7 का मेंबर नहीं फिर भी इस समिट में भारत को क्यों बुलाते हैं ये ताकतवर देश

हालांकि, भारत अब तक इस युद्ध को लेकर तटस्थ है। इस सबके बीच जापान के हिरोशिमा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। जंग शुरू होने के बाद यह पहली बार है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात हो रही है। हालांकि, इससे पहले दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोनिक वार्ता हो चुकी है।

जेलेंस्की से क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?जापान के हिरोशिमा में चल रही जी7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है। उन्होंने कहा, युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं। जब पिछली साल हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए थे, तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया, उसमें मैं आपकी और यूक्रेन के नागरिको की वेदना को भलीभांति समझ पाया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited