BRICS शिखर सम्मेलन में PM मोदी-शी जिनपिंग की हुई बात, LAC पर तनाव घटाने पर हुए सहमत

भारत और चीन पिछले तीन वर्षों से गतिरोध की स्थिति में हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के कारण सभी स्तरों पर संबंध खराब हो गए हैं।

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात

Modi Jinping Meets: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शीघ्र तनाव कम करने के लिए काम करने पर सहमत हुए, जहां पूर्वी लद्दाख में जून 2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद से काफी तनाव बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले दोनों नेता एलएसी पर सैनिकों की शीघ्र वापसी के लिए अपने देशों के अधिकारियों को निर्देश देने पर सहमत हुए।

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर छोटी सी वार्ता हुई। सम्मेलन के एक वीडियो फुटेज के अनुसार, दोनों नेताओं को अपनी निर्धारित सीटों की ओर बढ़ते हुए बातचीत करते देखा जा सकता है। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि क्या इस मुलाकात से भारत-चीन के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघलेगी, क्या दोनों देशों के बीच आई दरार कम हो सकेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed