BRICS Summit में हिस्सा लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम, भारतीय समुदाय हुआ बेहद खुश, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

PM Modi in BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 15वें ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं, इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया।

इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया

PM Modi in BRICS Summit South Africa: पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे, इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया। साउथ अफ्रीका के डिप्टी राष्ट्रपति ने मोदी की आगवानी की, पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक आदिवासी डांस की प्रस्तुति भी दी गई, इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की।

गौर हो कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले विश्वास जताया कि यह सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।

End Of Feed